
पलवल, 04 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित माध्यम से समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी हाल में इन शिकायतों को लंबित न रखें। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से श्रम विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने समाधान प्रकोष्ठ पर प्राप्त शिकायतों को लेकर प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने प्रधान सचिव राजीव रंजन को जिला में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व गुरुवार को आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से समाधान शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रधान सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी कारण वश लंबित रही शिकायतों का जिला प्रशासन की ओर से शीघ्र अति शीघ्र निवारण करवा दिया जाएगा।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने वीसी उपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई अनूठी एवं सार्थक पहल है, जिसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का तय समय सीमा में जल्द निपटान करना है। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है। सभी अधिकारी इसी ध्येय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। यदि समाधान शिविर में कोई शिकायत एक से अधिक विभाग से संबंधित हो तो विभाग बिना किसी देरी के आपसी तालमेल और समन्वय से उस शिकायत का जल्द से जल्द निपटान करवाएं। उन्होंने सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का भी शीघ्रता से समाधान करते हुए पोर्टल पर अपडेट करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं को रखें और उनका समाधान करवा कर इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, डीएसपी अनिल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।