पलवल, 20 सितंबर। जिला पलवल में 5 अक्तूबर को होने वाले 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में मंगलवार 24 सितंबर को प्रात: 11 बजे विधानसभा क्षेत्र पलवल, होडल व हथीन के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते बताया कि चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत होती है। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची फाइनल होने के उपरांत ईवीएम मशीन की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की जाती है, जोकि आगामी 24 सितंबर को प्रात: 11 बजे होगी।
गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव के लिए पहली ईवीएम की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया हो चुकी है। गत 18 सितंबर को माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रथम रेंडमाइजेशन और पोलिंग पार्टियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जबकि इस दिन ईवीएम की रेंडमाइजेशन नहीं हुई थी। ईवीएम की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया आगामी 24 सितंबर को सामान्य पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि द्वितीय रेंडमाइजेशन अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह पूरी प्रक्रिया सामान्य पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े वरिष्ठï अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न करवाई जाएगी। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि वह इस प्रक्रिया के साक्षी बन सकें।