फरीदाबाद, 20 सितंबर। जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर स्तर पर व्यापक तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। जहां पोलिंग पाटियों को विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र व 88 बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक राघव लंगर आईएएस, 86-एनआईटी विस व 89-फरीदाबाद विस क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक विभूत रंजन चौहान आईएएस सहित 87-बड़खल विस क्षेत्र व 90-तिगांव विस क्षेत्र के लिए नियुञ्चत सामान्य पर्यवेक्षक गीता सिंह आईएएस की उपस्थिति में लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर का विधानसभावार प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद जिला के बड़खल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, एनआईटी, पृथला व तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आगामी 5 अक्टूबर को विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर 1650 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथ पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की सभी विधानसभा क्षेत्र के वलरेबल बूथ की निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर का पहला रेंडमाइजेशन आज किया गया है। जिसमें बड़खल विधानसभा क्षेत्र में 4 रिजर्व सहित कुल 24, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 रिजर्व सहित 20, फरीदाबाद विस क्षेत्र में एक रिजर्व सहित 7, एनआईटी विस क्षेत्र में 4 रिजर्व सहित 24, पृथला विस क्षेत्र में 4 रिजर्व सहित 27 व तिगांव विस क्षेत्र में 5 रिजर्व सहित 28 विधानसभा क्षेत्र के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। इस प्रकार से सभी विधानसभा में कुल 130 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 24 सितंबर को सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपरोक्त सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण देने उपरांत उन्हें रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दूसरे चरण में पोलिंग बूथ अलॉट किए जाएंगे।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एडीसी डॉ.आनंद शर्मा, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम बड़खल अमित मान, सीटीएम अंकित कुमार व डीआईओ विपिन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।