पलवल, 05 दिसंबर। अमृता हस्पताल फरीदाबाद तथा जिला बार एसोसिएशन पलवल के संयुक्त तत्वावधान में वीरवार को जिला बार रूम में आंख, बी.पी व शुगर की जांच के लिए शिविर का आयोजन गया किया, जिसमें आवश्यकतानुसार दवा भी दी गई। जिला बार एसोशिएशन पलवल में गुरुवार को अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के चिकित्सों की टीम ने आकर अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर के संयोजक जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान विक्रम वशिष्ठ रहे।
शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया, जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठï, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रशांत राणा व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र चौहान ने की। शिविर में 150 अधिवक्ताओं की आंखों, बी.पी. व शुगर की जांच की गई। जांच के दौरान कई वकीलों को चश्मा का नंबर भी दिया गया। इस पुनीत कार्य के लिए जिला बार एसोसिएशन ने अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के चिकित्सको के कार्य की सराहना की। न्यायाधीश पुनीश जिंदिया तथा डी.सी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने चिकित्सा कैंप का अवलोकन करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर लगते रहने चाहिए। वकीलों को भी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य की जांच करवाकर किसी भी बीमारी का पता चल जाता है। ऐसे में वे समय पर उपचार ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह भी धर्म का कार्य है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और बार के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।