पलवल, 5 नवंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि पलवल, होडल, हसनपुर, खाम्बी, हथीन की अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य पर बाजरा व धान की खरीद खरीद प्रक्रिया सुचारू व निर्बाध रूप से जारी है। एजेंसियों द्वारा बाजरा व धान खरीदने के साथ-साथ उठान भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में अब तक 8771.1 एमटी बाजरा व 22457.8 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड की ओर से होडल अनाज मंडी में 2412.1 मीट्रिक टन व खाम्बी अनाज मंड में 817.4 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है, जबकि हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से पलवल अनाज मंडी में 2234 मीट्रिक टन तथा हथीन अनाज मंडी में 3307.6 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। जिला की अनाज मंडियों में अब तक करीब 8771.1 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हो चुकी है और 7461 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
इसी प्रकार जिला में किसानों से 22457.8 मीट्रिक टन धान की खरीद भी की जा चुकी है। इसमें से 18822.95 मीट्रिक टन धान का उठान भी करवाया जा चुका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खाम्बी अनाज मंडी में 3 एमटी, हैफेड की ओर से होडल अनाज मंडी में 2525.5 एमटी, हसनपुर अनाज मंडी में 3384.2 एमटी, खाम्बी की अनाज मंडी में 2970.5 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से पलवल अनाज मंडी में 1225.6 एमटी, होडल अनाज मंडी में 5704 एमटी, हसनपुर की अनाज मंडी में 4218 एमटी व खाम्बी अनाज मंडी में 2427 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है।