फरीदाबाद: साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए जयपुर, राजस्थान के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फरीदाबाद की एक महिला को फेसबुक पर बच्चों के फैशन शो का झांसा देकर टेलिग्राम ऐप के जरिए टास्क पूरा करने के नाम पर ₹5.75 लाख ठग लिए। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने ठगी की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर USDT के माध्यम से विदेश भेजी थी। मुख्य आरोपी राकेश मीणा को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य तीन को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

