
फरीदाबाद: साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने टेलिग्राम के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। न्यू बसेलवा कॉलोनी की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने इंस्टाग्राम पर वर्क-फ्रॉम-होम का विज्ञापन देखा और अपनी डिटेल भर दी। शुरुआत में उसे 200 रुपये वेलकम बोनस और छोटे टास्क के पैसे मिलते रहे।
लेकिन जैसे-जैसे बड़े टास्क दिए गए, खाते से रकम निकालने पर रोक लगा दी गई और डर दिखाकर कुल 1,35,300 रुपये ठगे गए।
साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमलेश कुमार (20), निवासी भिन्चारी, सीकर, राजस्थान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि कमलेश ने अपने खाते को अन्य ठगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया था। आरोपी 11वीं पास और बेरोजगार है। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इस मामले में पहले ही चार अन्य आरोपियों, जिनमें खाता धारक पूर्ण सिंह शामिल हैं, गिरफ्तार हो चुके हैं।