
फरीदाबाद : साइबर थाना सेंट्रल में दर्ज हुई एक बड़ी ठगी की शिकायत ने पुलिस को हरकत में ला दिया। सेक्टर-77 निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसे व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से लिंक भेजा गया। लिंक खोलते ही वह टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गया, जहाँ प्रीपेड टास्क के नाम पर गूगल मैप्स पर रेटिंग और कमेंट करने का झांसा देकर 9.34 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई।
पुलिस ने जांच के दौरान भोपाल के सुलतानाबाद निवासी 20 वर्षीय अविनाश केदार को गिरफ्तार किया, जो इस ठगी से जुड़े बैंक खाते का धारक निकला। अविनाश ने स्वीकार किया कि उसने अपना खाता दूसरों को उपयोग के लिए दिया था। आरोपी 12वीं पास है और फोटोग्राफी का काम करता है। खाते में ठगी की रकम में से 50 हजार रुपये आए थे।
फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आगे की जांच जारी है