
फरीदाबाद: साइबर ठगी के मामलों पर नकेल कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने राजस्थान के जोधपुर से अशोक (22) नामक युवक को दबोचा है, जिस पर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने का आरोप है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-8 निवासी एक व्यक्ति ने जून में शिकायत दी थी कि उसे टेलीग्राम व व्हाट्सएप के जरिये वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक ग्रुप से जोड़ा गया। शुरुआत में उसे छोटे-छोटे टास्क देकर कमीशन दिया गया, जिससे उसका विश्वास जीत लिया गया। बाद में अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिये उसने करीब 2.30 लाख रुपए भेजे, जिन्हें ठगों ने हड़प लिया और फिर 5 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग करने लगे।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी अशोक ने सुखदेव नामक शख्स का बैंक खाता रोकेश नामक व्यक्ति को सौंपा था और वही खाता आगे साइबर ठगों तक पहुंचा। इसी खाते में ठगी के 2,14,257 रुपए ट्रांसफर हुए थे।
अशोक स्नातक है और टैक्सी चलाने का काम करता है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इससे पहले सुखदेव और रोकेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।