पलवल, 04 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े एवं वंचित वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए डा. बी. आर. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत उत्तीर्ण हुए 10 वीं कक्षा के सभी वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक-ए व ब्लाक-बी) सहित अन्य वर्ग के विद्यार्थी तथा 12 वीं और स्नातक के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किए गए हैं।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि इस योजना के तहत काफी संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन किया है लेकिन इनमें बहुत से ऐसे विद्यार्थी है जिनके दस्तावेज योजना की हिदायत अनुसार पूर्ण नहीं करवाए गए हैं। इस कारण से उन विद्यार्थियों के आवेदन लंबित हैं। वे सभी विद्यार्थी जल्द से जल्द अपने दस्तावेज पूरे करवाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा है कि जिन विद्यार्थियों के दस्तावेज अभी तक पूर्ण नहीं करवाए गए हैं वे आगामी 20 जुलाई 2025 तक अपने दस्तावेज पूरे करवाएं, ताकि उन्हें छात्रवृति प्रदान की जा सके। अधिक जानकारी के लिए पुराना कोर्ट परिसर में स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता हैं।