
फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना सेंट्रल टीम ने एक बड़े ठगी मामले में अहम सफलता हासिल की है। टीम ने ऐसे व्यक्ति को दबोचा, जिसने साइबर अपराधियों को बैंक खाता उपलब्ध कराया था।
धीरज नगर निवासी पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 27 नवंबर 2024 को उसे एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को TRAI कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसका मोबाइल नंबर मनी लॉन्ड्रिंग और आपत्तिजनक संदेश भेजने में इस्तेमाल हुआ है। इसके बाद पीड़ित को कथित “मुंबई क्राइम ब्रांच” से संपर्क करने के लिए कहा गया, जहां उसे 300 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बताया गया।
कथित अधिकारियों ने पीड़ित से बैंक खाते और पहचान पत्र की जानकारी ऑनलाइन मंगवाई और उसे “सीबीआई कस्टडी” में होने का डर दिखाकर विभिन्न खातों में आरटीजीएस के जरिए ₹60,15,000 ट्रांसफर करवा लिए।
जांच में सामने आया कि आरोपी राकेश कुमार (27), निवासी अलतवा, डिडवाना कुचामन, राजस्थान ने सज्जन दान चारण नामक व्यक्ति का बैंक खाता ठगों को दिया था। पुलिस ने पहले ही खाताधारक को गिरफ्तार किया था और अब राकेश कुमार को भी पकड़कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।