पलवल, 10 जनवरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के अध्यक्ष पुनिश जिंदिया के मार्गदर्शन और सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल की सचिव मेनका सिंह नेतृत्व में मोबाइल वैन द्वारा जागरूकता फैलाने का कार्य निरंतर जारी है।
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला में भेजी गई मोबाइल वैन द्वारा शुक्रवार को विधिक जागरूकता कैंप का आयोजन राखौता गांव में किया गया। इस कैंप का आयोजन पैनल अधिवक्ता फुलवाश, पैरा लीगल वालंटियर आशा रावत व शक्ति वहिनी एनजीओ से आए महेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस कैंप के माध्यम से पैनल अधिवक्ता फुलवाश ने लोगों को कानूनी जानकारी दी। लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में फ्रंट ऑफिस मेडिएशन सेंटर लीगल ए डिफेंस काउंसिल के बारे में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर-01275-298003 के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को नालसा स्कीमों के बारे में भी जागरूक किया गया।
पैरा लीगल वालंटियर आशा रावत ने समाज से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान के बारे में बताया। महेंद्र सिंह द्वारा लोगों को बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर उपस्थिति को बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलवाई गई। इस कैंप के माध्यम से समाज की भलाई के बारे में लोगों को भिन्न-भिन्न तरीके से जागरूक किया गया।