फरीदाबाद, 27 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नगराधीश अंकित कुमार ने आगामी जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2024 के लिए हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनार, झांकियों सहित तमाम तैयारियां को लेकर अधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की।
नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि आगामी 09 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह महोत्सव एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर, सेक्टर-12 में आयोजित किया जाएगा। गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, सेमिनार व नगर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सभी सामाजिक-धार्मिक संगठनों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।
बैठक के दौरान नगराधीश ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें गीता महोत्सव स्थल व शोभा यात्रा के मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल सप्लाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी सामाजिक-धार्मिक मिलकर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें तथा आमजन को भी अधिक से अधिक संख्या में गीता जयंती महोत्सव से जोड़ने में सहभागी बनें।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम बड़खल अमित मान, आरटीए सचिव मुनीश सहगल, एसीपी राजीव कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी और विभिन्न समाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।