
फरीदाबाद: नवरात्रि के पावन अवसर पर थाना खेड़ी पुल पुलिस ने “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है” की भावना को जीवंत करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस पहल में थाना प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कुल 35 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया।
थाना प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित यह शिविर समाज के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हर स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में कम से कम तीन बार रक्तदान करे, क्योंकि यह न केवल मरीजों की जान बचाता है बल्कि रक्तदाता को भी लाभ पहुंचाता है।
उन्होंने सामाजिक संस्थाओं और संगठनों को भी आगे आकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की, ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी से परेशान न होना पड़े।
शिविर में रक्तदाताओं ने समाज सेवा के इस कार्य में शामिल होकर गर्व महसूस किया और आगे भी नियमित रक्तदान करने का वादा किया।