
नई दिल्ली, 30 सितम्बर 2025 – दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजधानी में विकास कार्यों की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को सौंपकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी टीम अपनी जवाबदेही से बचना चाह रही है।
यादव ने कहा कि “चुनाव के बाद से लगातार घोषणाएँ करने वाली भाजपा सरकार अब निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर अफसरशाही के सहारे सरकार चला रही है। यदि विधायकों की जगह अफसर ही क्षेत्र की जरूरतें तय करेंगे तो जनता की आवाज कौन सुनेगा?”
उनका आरोप है कि सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पार्क, स्ट्रीट लाइट और नालों की सफाई जैसे स्थानीय काम, जो कैबिनेट और विभागों की जिम्मेदारी है, उन्हें DM को सौंपकर सरकार जिम्मेदारी से पीछे हट रही है।
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि जब पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीडीए जैसी एजेंसियाँ पहले से काम देख रही हैं, तो 10 करोड़ तक की परियोजनाओं का अधिकार DM को क्यों दिया जा रहा है? क्या यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की नई रणनीति है?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 15 साल के कार्यकाल में चुने हुए प्रतिनिधियों को कभी नजरअंदाज नहीं किया गया। वहीं भाजपा सरकार बार-बार विकास कार्यों के नाम पर रिपोर्टिंग और डुप्लीकेशन की आड़ में घोटाले कर रही है। यादव का कहना है कि यह निर्णय पारदर्शिता की बजाय भ्रष्टाचार की ओर संकेत करता है।