पलवल, 29 नवंबर। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के सचिव बिजेंद्र सोरोत के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल और एलिम्को फरीदाबाद द्वारा आदित्य मेमोरियल ट्रस्ट पलवल के संयुक्त तत्वावधान में 01 दिसंबर 2024 को प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक दिव्यांगजनों के लिए पलवल के सेक्टर-2 में स्थित सामुदायिक भवन में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इस शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सीएसआर के तहत दिव्यांगजन को बैटरी चलित रिक्शा के लिए चिन्हित किया जाएगा। इसमें वे सभी दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं जो 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता रखते हों तथा स्कूल या कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी हों। वहीं उन्होंने पिछले 5 वर्षों के दौरान यह बैटरी चलित रिक्शा प्राप्त नही किया हो, अगर उनकी दिव्यंयांगता 70 प्रतिशत से 100 प्रतिशत है तो उस स्थिति में 3 वर्ष के अंदर कोई हाथ से चालित तिपहिया साइकिल प्राप्त न किया हो।
इस जांच माप शिविर में दिव्यांगजन अपना आधार कार्ड, फैमिली कार्ड, दिव्यांगता का यूआईडी, बैंक में प्राप्त होने वाली पेंशन की पासबुक का पहला एवं आखिरी पेज इन सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि भी अपने साथ लेकर आएं। इस अवसर पर आदित्य मेमोरियल ट्रस्ट पलवल के द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जो इस शिविर के माध्यम से बैटरी चलित तिपहिया साइकिल प्रदान करने के लिए चिन्हित किए जाएंगे उन्हें 3 दिसंबर 2024 को एलिम्को के क्षेत्रीय केंद्र नवादा (फरीदाबाद) में मुफ्त में प्रदान की जाएगी। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं व संस्थाओं से अपील की है कि वह अपने आसपास के सभी दिव्यांगजनों को इस शिविर में भेजने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे इसका लाभ उठा सके।