
सोनीपत, 8 अक्टूबर।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज सोनीपत के गांव पांची गुजरान में स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (DICT) में देश के पहले इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया। इस अभिनव पहल को एनर्जी इन मोशन कंपनी ने तैयार किया है। कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी भी उपस्थित रहे।
श्री गडकरी ने कहा कि भारत हर वर्ष लगभग 25 लाख करोड़ रुपये विदेशी ईंधन पर खर्च करता है, जिसे वैकल्पिक ऊर्जा अपनाकर देश के विकास में लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक देश की लॉजिस्टिक लागत को सिंगल डिजिट (9% से कम) पर लाना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन भारत को ‘ग्रीन एनर्जी हब’ बनाने का है, और इस दिशा में कृषि आधारित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मक्का से एथेनॉल निर्माण की अनुमति से किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों को करोड़ों रुपये का लाभ हुआ।
गडकरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। बायो-फ्यूल, एथेनॉल, बायो-सीएनजी, ग्रीन हाइड्रोजन जैसी परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं, जिससे किसान सीधे ऊर्जा उत्पादन से जुड़ सकें। इससे न केवल आय बढ़ेगी बल्कि प्रदूषण और पराली जैसी समस्याओं का समाधान भी होगा।
श्री कुमारस्वामी ने कहा कि भारी वाहनों को बायो-फ्यूल आधारित तकनीक से चलाना भविष्य की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ‘पीएम ई-ड्राइव’ योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सके।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक देवेन्द्र कादियान, निखिल मदान, पूर्व सांसद रमेश कौशिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।