पलवल, 08 दिसंबर। जिला स्तरीय गीता महोत्सव का नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में 9 से 11 दिसंबर तक भव्य आयोजन किया जाएगा। अपनी लोक कलाओं से समा बांधने के लिए पद्मश्री अवार्डी लोक कलाकार महावीर गुड्डू महोत्सव के तीसरे दिन 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सांस्कृतिक समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह का आयोजन भव्य होगा। महोत्सव में जहां स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, वहीं लोक कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां देकर महोत्सव में चार चांद लगाए जाएंगे। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित हरियाणा के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार महावीर गुड्डू महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक समारोह में दोपहर 12 बजे अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति देकर समां बांधेंगे। महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ-साथ विभागों व संस्थाओं द्वारा लगाई गई स्टॉल पर योजनाओं व सेवाओं की जानकारी लेने के साथ उनका लाभ उठाएं।