
पलवल, प्रदेश के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल बस स्टैंड से स्वच्छता अभियान की नई शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कूड़ा प्रबंधन एवं कूड़ादान वितरण कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडरों को डस्टबिन देकर सफाई के प्रति जागरूक किया। खुद सड़क पर झाड़ू लगाकर उन्होंने संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिकों की भी है।
मंत्री गौतम ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक देशभर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पलवल में वेंडरों को गंदगी न फैलाने और सूखा-गीला कचरा अलग-अलग डालने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्होंने सिंगल-यूज प्लास्टिक से दूर रहने की अपील भी की।
कार्यक्रम के दौरान 1.30 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का भी शिलान्यास हुआ। इनमें वार्ड नंबर 28 में रास्तों का निर्माण और देवीलाल पार्क में एस्पिरेशनल शौचालय शामिल हैं। गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पलवल में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।