
पलवल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप सीनियर वर्ग (फास्ट फाइव) का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 26 राज्यों से 600 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाटन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि खेल केवल प्रतिभा को मंच नहीं देते, बल्कि राष्ट्रीय एकता और खेल भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने बताया कि सरकार युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि और सरकारी नौकरी के अवसर भी प्रदान कर रही है।
प्रतियोगिता में आने वाले सभी खिलाड़ियों को भोजन, परिवहन और अन्य सुविधाओं का पूर्ण इंतजाम किया गया है। सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं। प्रतियोगिता 31 अगस्त तक चलेगी, और इसके दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन एवं नेशनल नेटबॉल विकास समिति के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने कहा कि पलवल में यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है, जो जिला और प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
उद्घाटन के समय भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सुमन कौशिक, जनरल सेक्रेटरी बिजेंद्र सिंह, एसडीएम ज्योति, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मौके की प्रमुख खेल अपडेट:
पुरुष टीम मुकाबलों में केरल ने झारखंड को हराया, दिल्ली ने तमिलनाडू को पराजित किया, जबकि चंडीगढ़ बनाम तेलंगाना मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। महिलाओं में असम ने चंडीगढ़ को, तेलंगाना ने तमिलनाडू को और केरल ने मध्य प्रदेश को मात दी।