
पलवल, 15 सितंबर: 22 सितंबर 2025, सोमवार को महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर वैश्य अग्रवाल सभा, पलवल की कार्यकारिणी एक विशेष बैठक आयोजित करेगी। यह बैठक 16 सितंबर, मंगलवार को शाम 7:30 बजे सेठ चुन्नी लाल अग्रवाल धर्मशाला, दरबार कुआं में होगी।
बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुप्ता करेंगे। महासचिव शैलेंद्र सिंगला ने बताया कि बैठक में जयंती के कार्यक्रम तय किए जाएंगे, सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी और उनके सुझाव लिए जाएंगे। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बैठक में शामिल होने का संदेश भी भेजा गया है।