पलवल, खेल, युवा अधिकारिता और उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को यमुना के तटवर्ती इलाकों का दौरा किया। उन्होंने गांव कुशक में घटना स्थल पर जाकर जानकारी हासिल की, जहां टीकरी गुर्जर के एक युवा का पैर फिसलकर यमुना के तेज जल प्रवाह में बह जाने की सूचना मिली। मंत्री ने युवक के सुरक्षित मिलने की कामना की और ग्रामीणों से नदी के पास जाने से बचने की अपील की।

इस दौरान अधिकारियों को लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। मंत्री गौरव गौतम ने प्रभावित गांव इंद्रानगर के लोगों के लिए बनाए गए सेफ हाउस का भी निरीक्षण किया और वहां ग्रामीणों से भोजन, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई हैं, पशुओं के लिए ठहरने और चारे की भी सुविधा है, और फील्ड टीम लगातार निगरानी रख रही है।
खेल मंत्री ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया और ई-क्षति पोर्टल पर 15 सितंबर तक अपनी फसल के नुकसान का पंजीकरण कराने की अपील की। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम ज्योति, बीडीपीओ नरेश कुमार, एक्सईएन रोहि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।