
पलवल, जिले में नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप 28 से 31 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों की 600 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन का पूरा इंतजाम किया जाएगा। साफ-सफाई, पेयजल, बिजली और पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा। आयोजन के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर विभाग अपने स्तर पर पूरी तैयारी करें और आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि इस राष्ट्रीय स्तर के इवेंट का आनंद लेने और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम में उपस्थित हों।
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, डीएसपी अनिल कुमार, हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष हरिओम कौशिक और जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।