पलवल, होडल और हथीन की अदालतों में शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। इस अवसर पर कुल 8080 लंबित मामलों में से 5903 मामलों का तुरंत निपटारा किया गया।
कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के चेयरमैन अभिषेक फुटेला तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेनका सिंह के नेतृत्व में ये लोक अदालतें लगीं। न्यायिक पीठों में पारिवारिक, फौजदारी, मोटर व्हीकल एक्ट और बिजली चोरी सहित विभिन्न मामलों की सुनवाई की गई।
लोक अदालत में पैनल अधिवक्ता और डिफेंस काउंसिल की मदद से सुलह और समझौते के आधार पर मामलों का निपटान किया गया। इसके तहत वाहन दुर्घटना मुआवजा, बैंक वसूली, बिजली-पानी बिल विवाद, श्रम और पारिवारिक मामले भी सुलझाए गए।
इस आयोजन ने न्यायिक प्रणाली को और अधिक लोगों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लंबित मामलों के निपटान में तेजी लाई।