
फरीदाबाद: NIT-3 की रहने वाली एक महिला ने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज कराई कि उसने 4 मार्च 2024 को इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब से जुड़ा विज्ञापन देखा था। लिंक पर आवेदन करने के बाद उसे कॉल आया और 499 रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगे गए। इसके बाद झांसे में लेकर उससे कुल ₹80,201 की ठगी कर ली गई।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने राजस्थान के जयपुर निवासी वंश शर्मा और दिव्यांशु कुमार को गोवा से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया पर जॉब एड डालकर लोगों को कॉल करते और फर्जी जॉब का लालच देकर रकम ऐंठते थे।
दोनों आरोपी बारहवीं पास हैं और इससे पहले इसी केस में दो अन्य खाताधारक भी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है।