
पलवल,
हरियाणा सरकार ने पलवल जिले के गांव पैंगलतू में नए उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के अनुरूप यह परियोजना प्रदेश में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस केंद्र से पैंगलतू, गढ़ौता, माफी जलालपुर, बेड़ा पट्टी, विजयगढ़, बंजारे का नंगला, खिरबी सहित आसपास के कई गांवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती आरती सिंह राव ने जानकारी दी कि केंद्र पर एक पुरुष व एक महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा एक हेल्पर तैनात किए जाएंगे। यहां मातृ एवं शिशु देखभाल, टीकाकरण, प्राथमिक उपचार जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र मुख्यमंत्री की उस सोच का हिस्सा है, जिसके तहत हरियाणा के हर कोने में गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है। इससे खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को काफी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार केवल स्वास्थ्य ढांचे का निर्माण नहीं कर रही, बल्कि सेवा को जमीनी स्तर तक पहुंचा रही है। पैंगलतू का उप-स्वास्थ्य केंद्र एक आदर्श मॉडल के रूप में उभरेगा।