
पलवल, 5 अप्रैल। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन पुनिश जिंदिया के मार्गदर्शन तथा सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मेनका सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जिला के गांव बामनीखेड़ा में लोगों को डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता महेश चंद शर्मा ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में उन्होंने सरपंच मुकेश तंवर, पंच जोगिंदर, मनोज पांचाल व राजबाला पैरा लीगल वालंटियर और ग्रामीणों को नालसा, हालसा की सभी स्कीम व विभिन्न विषयों की निशुल्क कानूनी जानकारी दी।
उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा मुफ्त कानूनी सलाह और सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को न्यायालयों में मामलों के संचालन में मदद करना, लोक अदालत का आयोजन करना, जहां मामले जल्द और कम खर्च में सुलझाए जाते हैं, कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करना और जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है वे अपना केस लड़ने के लिए नि:शुल्क पैनल अधिवक्ता ले सकते हैं इत्यादि की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमजन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के हेल्पलाइन नंबर-01275-298003 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।