
पलवल, 20 मार्च। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पहली किस्त वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं चंडीगढ़ में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी जिला सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में योजना के 36 हजार लाभपात्रों को आर्थिक सहायता की प्रथम किस्त का वितरण ऑनलाइन माध्यम से किया।
इस मौके पर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देशभर में हर जरूरतमंद परिवार का अपना मकान हो, इस सपने को साकार करने में निरंतर प्रयासरत हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी योजनाओं को बनाकर उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला के 83 लाभार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन माध्यम से पहली किस्त की धनराशि भेजी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला के कुल 134 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। शेष बचे लाभार्थियों की भी पहली किस्त उनके बैंक खातों में जल्द ही भेज दी जाएगी। जिला उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत पहली किस्त में 45 हजार रुपए की राशि लाभार्थियों को जारी की गई हैं। दूसरी किस्त में 60 हजार रुपए और तीसरी किस्त में 33 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, बीडीपीओ नरेश कुमार, बीडीपीओ प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।