
सोनीपत, जिला प्रशासन की अनूठी पहल “प्रशासन से परिचय” के तहत गन्नौर और लाठ के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रशासनिक प्रणाली को करीब से समझने का अवसर मिला।
नगराधीश डॉ. अनमोल ने समाधान शिविर के दौरान विद्यार्थियों को प्रशासनिक एम्बेसडर बैज पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रशासनिक ढांचे की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नागरिक कैसे अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों तक पहुँचा सकते हैं और प्रशासन किस प्रकार जनता की समस्याओं का समाधान करता है।
कार्यक्रम में गन्नौर स्कूल के दीक्षा, दीपांशु, अनिकेत, दीपीका और अनुष्का, जबकि लाठ स्कूल के मुस्कान, श्रुति, सुहानी और नितिन ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न विभागों के कार्यों की जानकारी ली और शासन व्यवस्था का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।
डॉ. अनमोल ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलों में भी सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक समझ और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों ही एक सशक्त नागरिक के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।