फरीदाबाद की अपराध शाखा DLF टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी रविन्द्र (40), निवासी बुलंदरशहर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला मिर्जापुर के आर.एम.सी प्लांट से जुड़ा है, जहाँ बेचैन सिंह की सैलरी को लेकर प्लांट मालिक से विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान आरोपी और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे बेचैन सिंह की मृत्यु हो गई।
पूछताछ में पता चला कि रविन्द्र प्लांट में ड्राइवर के रूप में काम करता था और इस हत्याकांड में उसके मालिक रमेश तिवारी व ज्ञानी सहित छह अन्य लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर जेल भेजा।
फरीदाबाद पुलिस लगातार ऐसे गंभीर अपराधों पर नजर बनाए हुए है और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर रही है।

