
फरीदाबाद में साइबर थाना NIT पुलिस ने इंश्योरेंस ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से पॉलिसी ली थी और दो साल तक किस्तें भरीं, लेकिन आगे भुगतान करने में असमर्थ था। इसी दौरान, खुद को “भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस लोकपाल” बताने वाली महिला ने कॉल कर झांसे में लेकर उससे ₹4 लाख ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी विजय कुमार, निवासी गांव हबीबपुर, सीकरी (मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि विजय ने अपने मामा सचिन कुमार का बैंक खाता ठगों को उपलब्ध कराया था। आरोपी 10वीं पास है और बहादुरगढ़ में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य करता है। इस मामले में पहले ही 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने विजय को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।