
फरीदाबाद :एसजीएम नगर की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि 2 जून को नीलम चौक से ईएसआई अस्पताल जाने के दौरान उसका सोने का कड़ा चोरी हो गया। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने नंगला एन्क्लेव निवासी विक्रम (30) और पलवल निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी बॉटा रेलवे स्टेशन के पास से ऑटो में सवार हुए थे और महिला के हाथ पर पर्स रखकर ध्यान भटकाने के बाद विक्रम ने कटर से कड़ा काट लिया। बाद में गहना बेचने से मिले पैसों में से 40 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किए।
दोनों को अदालत में पेश करने के बाद नीमका जेल भेज दिया गया है।