
फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में बीच-बचाव करने गए एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। शिकायतकर्ता भूदेव ने बताया कि 16 अगस्त को दो पड़ोसियों के बीच विवाद रोकने के कारण आरोपी अरुण उससे रंजिश रखने लगा। शाम को जब भूदेव किराना सामान लेने गया तो अरुण ने अचानक उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
थाना खेड़ीपुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के काशगंज निवासी आरोपी को दबोच लिया। हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।