फरीदाबाद में श्री बागेश्वर धाम सरकार की प्रस्तावित पदयात्रा (8-9 नवंबर) को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। करीब 2000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
अपराध शाखा व सुरक्षा एजेंसियों को भी सक्रिय किया गया है, जबकि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखेगी। पदयात्रा मांगर चुंगी से शुरू होकर दशहरा ग्राउंड, एनआईटी व सीकरी मार्ग से पलवल तक जाएगी।
पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया है।

