
फरीदाबाद अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर टीम ने अवैध नशा सप्लाई करने वाले दो नाइजीरियन नागरिकों को दबोच लिया है। डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में विक्टर ओकाफोरो और जॉन इरियाकनू ओलुना को पकड़ा गया।
जांच के दौरान सामने आया कि 10 सितंबर को एमडीएमए के साथ पकड़े गए आरोपी लक्ष्य को यह ड्रग्स अकपुतौका इमेगासिम नामक नाइजीरियन से मिले थे। पूछताछ में इमेगासिम ने खुलासा किया कि वह यह नशा विक्टर और जॉन से खरीदता था। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।