
फरीदाबाद: अपराध पर नकेल कसते हुए पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशन में अपराध शाखा AVTS और उंचा गांव टीम द्वारा की गई।
टीम ने छापेमारी में अनिल (50) निवासी फरीदपुर और राशिद (25) निवासी रूपडाका, पलवल को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा। वहीं दूसरी ओर, राहुल (25) और सूरज (23) निवासी रामनगर, सेक्टर-8 को बाटा चौक से चोरी की स्कूटी समेत दबोचा गया।
चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।