
फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 से 19 सितम्बर के बीच 32 ठगों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने ₹5,06,199 नकद बरामद किए, 294 शिकायतों का समाधान कर ₹6,94,505 पीड़ितों को वापस दिलाए और ₹12,94,085 खातों में फ्रीज़ किए।
साइबर थानों की यह सफलता पुलिस उपायुक्त (साइबर) अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में मिली है।
गिरफ्तार आरोपियों में कई नाम शामिल हैं, जिनमें पूनम देवी, साजिद अली, राहुल राज, आरिफ खान, समीर अंसारी, शैलेन्द्र शर्मा, बंटी सागर, दीपक प्रधान और अन्य शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने लोगों से अपील की कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी निवेश पर अधिक मुनाफे का लालच दिखाकर शुरुआत में भरोसा दिलाते हैं और बाद में पूरी रकम ठग लेते हैं।
फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएँ।
👉 सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।