
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशों के तहत, पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने तेज़ कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि शाहरूख और रब्बान, दिल्ली से चोरी की बाइक लेकर ईस्माइलपुर की ओर आ रहे हैं। नाका चेकिंग के दौरान उन्हें ईस्माइलपुर चौक से पकड़ लिया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।