
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी रखते हुए अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने 27 सितंबर को खलफान हुसैन (वासी चक सावर, रामपुर, यूपी) को 1.150 किलोग्राम गांजा के साथ रेलवे पुल नचौली के पास पकड़ा। वहीं, अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने जाहीद कुरैसी (वासी एस.जी.एम. नगर, हाल नेहरू कॉलोनी) को 3.83 ग्राम स्मैक के साथ शमशान घाट मस्जिद चौक के पास गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। खलफान हुसैन को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जबकि जाहीद कुरैसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।