
फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न अभियोगों में बरामद मादक पदार्थों को नष्ट किया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाली ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने 30 सितंबर को 23 किलो गांजा, 7 ग्राम हेरोइन और 167 इंजेक्शन को गवाहों की मौजूदगी में सुरक्षित तरीके से आग के हवाले किया।
इस दौरान समाज के गणमान्य लोग, जैसे ब्लॉक पार्षद विनोद कुमार और सरपंच वेद प्रकाश, मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर करता है और अपराध की ओर ले जाता है। फरीदाबाद पुलिस नशे से प्रभावित लोगों को काउंसलिंग और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।
इस वर्ष अब तक पुलिस ने 244 मामले दर्ज कर 335 किलो गांजा, 1 किलो स्मैक, 24,000 कैप्सूल, 1,570 टेबलेट और 46 इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस आमजन से अपील करती है कि मादक पदार्थ बेचने वालों की जानकारी 9050891508 या 9999150000 पर दें, सूचना देने वाले का नाम सुरक्षित रखा जाएगा।