
फरीदाबाद में वाहन चोरी का मामला सामने आया, जिसमें पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई कर आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, कुलदीप (सुभाष कॉलोनी, बल्लभगढ़) ने 13 जुलाई 2025 को अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 12 स्थित मॉल की पार्किंग में खड़ी की थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया।
क्राइम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने जांच के बाद सोपाली (28, भगत सिंह कॉलोनी, बल्लभगढ़) को सेक्टर 77 से मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।