
फरीदाबाद में मोटरसाइकिल हटाने को लेकर एक कैब ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार, बलजीत सिंह ने बताया कि उनके बेटे करनप्रित उर्फ राजा से 2 अक्टूबर को रास्ते में विवाद हुआ था। रोहित और दीपक से बहस बढ़ी और फिर कुछ और लोग डंडों से हमला करने पहुंचे।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने मामले में शिवा (32) और राजेश (53) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि शिवा ने डंडों से और राजेश ने लात-घूसों से हमला किया। राजेश, शिवा के पिता हैं और दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। शिवा पर पहले से हत्या के प्रयास समेत आठ मामले दर्ज हैं।
पहले ही दीपक और रोहित को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों का भी पीड़ित के साथ झगड़ा हुआ था। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।