
फरीदाबाद पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को दबोचा है। शिकायत के अनुसार सेक्टर-68 स्थित पम्प बनाने के प्लांट से एल्यूमिनियम, मोटर, इन्वर्टर और अन्य सामान चोरी हुआ था। जांच में सामने आया कि दो आरोपियों ने चोरी की और सामान कबाड़ी को बेच दिया। पुलिस ने 50 हजार रुपये बरामद कर आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।