
फरीदाबाद पुलिस चोरों के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-85 ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर चोरी का मंगलसूत्र खरीदने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, कृष्णा कॉलोनी निवासी कृष्ण खत्री ने थाना भूपानी में शिकायत दी थी कि 4 जुलाई को परिवार संग नेपाल जाने के बाद 18 जुलाई को घर लौटने पर पता चला कि अज्ञात चोर आभूषण, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान टीम ने कल्याणपुरी दिल्ली निवासी 35 वर्षीय सुखदेव सिंह को काबू किया। पूछताछ में सामने आया कि उसने चोरी का मंगलसूत्र 35 हजार रुपए में खरीदा था। पुलिस ने मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। इससे पहले तीन आरोपी आदित्य, राहुल और अन्य को गिरफ्तार कर चोरी के गहने व मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।
फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।