
फरीदाबाद के साइबर थाना NIT में SGM नगर, सेक्टर-48 के एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसे व्हाट्सएप पर होटल, हॉस्पिटल और अन्य सेवाओं की रेटिंग करके पैसे कमाने का झांसा दिया गया। लिंक भेजकर उसका बैंक खाता खुलवाया गया और उसे टास्क दिए गए। इन टास्क के लिए उसने 1,62,000 रुपये ठगों के बताए गए खाते में भेजे।
जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो ठगों ने 2,50,000 रुपये और मांग लिए। लालच में आकर उसने यह रकम भी भेज दी, लेकिन ठग लगातार और पैसे की मांग करते रहे।
साइबर थाना NIT की टीम ने अमर नगर, पश्चिम दिल्ली निवासी 20 वर्षीय सानिफ मलिक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपना बैंक खाता ठगों को दे रखा था और इसके जरिए 25,000 रुपये की ठगी हुई। सानिफ 10वीं पास है और परचून की दुकान में काम करता है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।