
फरीदाबाद: साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने एक बड़ी ऑनलाइन ठगी का खुलासा किया है। न्यू बसेलवा कॉलोनी की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने इंस्टाग्राम पर वर्क-फ्रॉम-होम का विज्ञापन देखा और उसमें अपनी डिटेल्स दी। 23 फरवरी को उसे 200 रुपये वेलकम बोनस मिला।
इसके बाद टेलिग्राम के जरिए उसे होटल रेटिंग के काम के लिए छोटे-छोटे टास्क दिए गए। पहले 6 टास्क के लिए 1000 रुपये मांगे गए और 1500 रुपये वापस मिले। बाद में 3000 रुपये के टास्क पर 4200 रुपये और 7000 रुपये के टास्क पर 15,600 रुपये का भुगतान करने का वादा किया गया।
जब महिला ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उसका खाता फ्रीज होने का डर दिखाकर कुल 1,35,300 रुपये ठगी के तौर पर ले लिए गए।साइबर थाना की कार्रवाई में पूर्ण सिंह राठौर (23) और ओपेन्द्र सिंह (26) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि ओपेन्द्र ने पूर्ण सिंह का खाता ठगों को उपलब्ध कराया, जिसमें 98,800 रुपये ट्रांजेक्शन के जरिए आए। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।