
फरीदाबाद: साइबर क्राइम की टीम लगातार ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना सेंट्रल ने एक ठगी मामले में खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, इस्माइलपुर के एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई कि फेसबुक पर ट्रैडिंग का विज्ञापन देखने के बाद वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया। वहां भेजे गए लिंक के माध्यम से उसने BlinkX नाम की एप इंस्टॉल की और शेयर मार्केट में निवेश के लिए ठगों द्वारा बताए गए अकाउंट में कुल 25,67,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो सभी पैसे गायब पाए गए।
साइबर थाना की टीम ने लखनऊ के सरस्वतीपुरम निवासी राजवीर सिंह (41) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि राजवीर ने अपने साथी आकाश का खाता ठगों को उपलब्ध कराया था, जिसमें 2 लाख रुपये की ठगी हुई थी। आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पहले से छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।