
फरीदाबाद: ट्रैक्टर चोरी के मामले में अपराध शाखा, उचा गांव की टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, रोहित (खेरी, कुरुक्षेत्र) ने सेक्टर-8 थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके कार्यालय HCK Infratech Pvt. Ltd., सेक्टर-20B में रोड निर्माण का कार्य करते हैं। 24 जून को उनका ट्रैक्टर गायब पाया गया।
पुलिस ने कार्रवाई कर रोहन (36, बांका, बिहार) और अजय यादव (29, सिरसिया, यूपी) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि रोहन ने अपने दोस्त अजय के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करने की योजना बनाई थी और उसे अजय के गांव ले गए। दोनों आरोपी नशे के आदी बताए गए हैं।
चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें जेल भेजा गया।