
फरीदाबाद पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कार्रवाई के तहत अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुई हिंसक वारदात के मामले में दो युवकों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जय तेवतिया (20) निवासी पन्हेडा कलां और विकास (22) निवासी जल्हाका, पलवल के रूप में हुई है।
मामला 10 सितम्बर का है, जब शिकायतकर्ता धारा सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा लक्ष्मण सेक्टर-60 स्थित अपने मकान पर पहुंचा तो कुछ लोग कार और बाइक पर आए और उस पर तलवार व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ उसे गंभीर रूप से घायल किया बल्कि गाड़ी से पैसे और गले की चैन भी लूट ली।
क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी अपने दोस्त नीशू के कहने पर मौके पर पहुंचे थे। वारदात के दौरान वे अन्य लोगों को घर में घुसने से रोक रहे थे ताकि हमले में किसी तरह का व्यवधान न हो। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इस पूरी घटना को अजय और विनोद भाटी के इशारे पर अंजाम दिया गया। नीशू ने झगड़ा करने के लिए 6-7 युवकों को इकट्ठा किया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं और उन पर पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।