
फरीदाबाद के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा (सेंट्रल ज़ोन) में सामुदायिक पुलिसिंग सेल ने “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन पुलिस महानिदेशक हरियाणा, राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तथा पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के निर्देशों पर हुआ।
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को नशे से दूर रहने, साइबर सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकथाम और डायल 112 की जानकारी दी गई। लगभग 2500 छात्र-शिक्षकों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
इसके साथ ही यातायात नियमों का महत्व समझाते हुए सड़क सुरक्षा अपनाने और दूसरों को भी जागरूक करने की प्रेरणा दी गई। अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त और सुरक्षित फरीदाबाद बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। शिक्षकों से भी अपील की गई कि वे इस मुहिम को जन आंदोलन का स्वरूप देने में सहयोग करें।